Wednesday 17 October 2018

पंचस की लहरें

पंचस की लहरें
(परिवर्तन की ओर एक कदम )
ले.: जय चंद्र झा , प्रकाशक : क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया , दिल्ली चैप्टर ,
पृष्ठ संख्या: १५०, मूल्य: लिखा नहीं , प्रकाशन वर्ष : लिखा नहीं , शायद  २०१८

उत्पादकता सुधार की अनेक जापानी तकनीकों में से एक महत्वपूर्ण तकनीक है --5-, जिसे लेखक ने पंचस के रूप में बताया है, और हमारे संगठनों , उद्योगों, कार्यालयों , व्यक्तिगत जीवनों तथा अन्य सभी जगहों में , उत्पादकता में सुधार हेतु  या सरल भाषा में कहें तो, अनेक लाभों की प्राप्ति हेतु , यह तकनीक अत्यंत उपयोगी है, परन्तु जरुरत इस बात की है कि सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जाये और फिर इसके उपयोग के लिए उन्हें प्रेरित किया जाये ।

इस पुस्तक में कुल ३२ अध्याय हैं , जिनमें पंचस के विभिन्न पहलुओं पर चित्रों, वस्तु-स्थिति अध्ययनों , सिद्धांतों और प्राप्त परिणामों इत्यादि के द्वारा चर्चा की गई है। पुस्तक का आरंभ , अध्याय एक के स्वागत गान  से किया गया है । अध्याय २,,४ और ५ में पंचस की भूमिका लिखी गयी है । पंचस में स्वेच्छा , सद्भाव, सहभागिता, समन्वय  और संकल्प, मूल रूप में इसी क्रम में , शामिल किये जाते हैं.  इसके पश्चात् कुछ अध्यायों में , इन्हीं पांच बिंदुओं को  विस्तार से, लेख और कविता के माध्यम सेसमझाया गया है  ।अध्याय ६ और ७  में स्वेच्छा, ८ और ९ में सद्भाव, अध्याय १० और ११  में सहभागिता, अध्याय १२ और १३ में समन्वय और अध्याय १४ और १५ में संकल्प के बारे में बताया गया है । संख्या १६ से २६ तक के अध्यायों में गीतों के माध्यम  से इनके बारे में प्रेरणा दी गयी है । अध्याय २७ परिशिष्ट है जिसमें बताया गया है कि किस  तरह से प्रेरणा प्राप्त कर छोटे समूह के निर्माण में बढ़ावा मिला, यह सब चित्रों के माध्यम से बताया गया है ।अध्याय २८ में नुक्कड़ नाटकों से, पंचस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया है । इस अध्याय में, एक से बढ़ कर एक , कुल पांच वस्तुस्थिति अध्ययनों का वर्णन किया गया है ।अध्याय २९ में कविता और लेख के माध्यम से, पंचस के क्रम में लोगों की भावनाओं को व्यक्त किया गया है, और अध्याय ३० में  लोगों की भावनाओं को पोस्टरों के माध्यम से बताया गया है।अध्याय ३१ में पंचस प्रतिपालन के क्रम में आने वाले चरणों की झलकियां बताई गई है । यह सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है ।इसमें कई पंचस समूहों , कार्य विधियों  और समस्याओं  के निदान आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है और उपलब्धियों के बारे में बताया गया है । अंतिम अध्याय संख्या ३२ में निष्कर्ष में बताया गया है कि सभी तरफ परिवर्तन और सुधार करने के उद्देश्य  से पंचस तकनीक  बड़ी कारगर है।

पुस्तक के मुखपृष्ठ और पीछे के पृष्ठ, दोनों आकर्षक हैं ।पुस्तक अच्छी गुणवत्ता के कागज़ पर मुद्रित की गयी है। लेखक का परिचय पीछे के पृष्ठ पर दिया गया है। लेखक ने इस पुस्तक को  अपने पूज्य माता जी और पिता जी को समर्पित किया है.प्राक्कथन श्री मधुकर शर्मा जी ने लिखा है ।क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया  के सहसचिव और सचिव  के दो शब्दों के बाद , लेखक ने पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है ।विवरण-तालिका में ३२ अध्यायों का उल्लेख किया गया है ।समीक्षक की राय में संक्षिप्त में कहा जा सकता है कि रोचक और सरल तरीके से  हिंदी भाषा में लिखी गई , यह पुस्तक, पंचस को लोकप्रिय बनाने और परिवर्तन की ओर ले जाने में , अवश्य ही एक सराहनीय कदम के रूप में मान्यता प्राप्त करेगी और सभी कार्यरत व्यक्तियों ओर विद्यार्थीगण अदि के लिए यह पुस्तक प्रेरणास्वरूप सिद्ध होगी । रुचिपूर्ण तरीके से, इस तकनीकी विषय पर पुस्तक लिखने के लिए लेखक  और साथ ही  पुस्तक के प्रकाशन के लिए क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ़ इंडिया, दिल्ली चैप्टर  दोनों बधाई के पात्र हैं।

                                                                             ------------vijaiksharma

Wednesday 20 June 2018

ADIYOGI, THE SOURCE OF YOGA


ADIYOGI, THE SOURCE OF YOGA
By Sadhguru & Arundhathi Subramaniam, Harper Element, An imprint of Harper Collins Publishers, NOIDA, Pp 223, Price Rs. 299, yr. of publ. 2017, ISBN 978-93-5264-392-9
Reviewed by Vijai K Sharma

Lord Shiva is one of the principal deities of Hinduism, and is considered a member of the holy Trimurti along with Brahma and Vishnu. Lord Shiva is an ascetic, who concentrates on meditation, represents goodness, is destroyer of things and also a protector and is associated with creation. At the end of each cycle, the Universe is destroyed and the new creation is allowed. Sadhguru the lead author, is a renowned spiritual, intellectual and influential personality having contributed to human welfare, who has incorporated the teachings of yoga sciences to elevate the life of human beings to a better condition, both physically and mentally. Ms. Arundhathi Subramaniam is the co-author of the book.

At the commencement of the book is Contents page, which gives details of the Chapters of the book. It starts with, Before the Beginning by Arundhathi Subramaniam. Part I entitled Adiyogi, has been written by Sadhguru and has 5 Chapters viz. The Beginning, A Biography of Emptiness, When source becomes symbol, The eternal outlaw, The Kailash of the south. The Part II is entitled Chronicles, has been written by Sadhguru and has 14 Chapters viz. The arrival, From Asceticism to Eroticism, The power of one,  Sound the source, Himalayan Humility, Mystic Progeny, The sidekicks of Shiva, Ultimate inclusion, Unity of the sexes, And now Yoga, The Science of Sound, Just drink, The dance of light, Mainstreaming truth. The Part III, entitled Dialogues, has been written by Arundhathi Subramaniam and has five Chapters viz. When the market is right, The Kailash conundrum, On the road with the mystic, Face-to-face with the axis of the world, When you are in desperate need.
About the book has been provided on the inside top cover flap & About the authors on back cover flap. The last page contains details of the Isha Foundation. Cover of the book has been designed by Isha Impressions & with the selected colours, the cover appears appealing. References, Dedication, foot-notes, Subject Index, Author Index etc. have not been provided. It is a spiritually inspiring book, but one of its own kind. Sadhguru writes with persuasiveness, though of a different kind. But understanding Shiva is very complex. The author adds the essence of spirituality with the scientific facts. Yoga is a spiritual path to which the author adds Science. This book answers intellectual and scientific thinking. There are set of questions and answers for understanding the journey of soul from the complete emptiness to the chaos. Sadhguru’s approach to this topic is not so easy to grasp, and the things may appear to be simple, but they are not simple. This is my opinion, but the opinion may vary from person to person. Considering in an overall manner, this book, as a tribute to Lord Shiva, leaves the readers spellbound. It is considered useful for all those interested in Religion, Spiritualism and Lord Shiva.                                       

                                                    ................vijaiksharma, Jaipur                     .